जबलपुर में 27 से यूनिफॉर्म मेला, गारमेंट क्लस्टर कराएगा उपलब्ध, बुक फेयर की सफलता के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया ऐलान, Uniform fair in Jabalpur from 27th to 31st July - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में 27 से यूनिफॉर्म मेला, गारमेंट क्लस्टर कराएगा उपलब्ध, बुक फेयर की सफलता के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया ऐलान, Uniform fair in Jabalpur from 27th to 31st July


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में कलेक्टर दीपक सक्सेना की निजी स्कूलों में होने वाली लूट के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। स्कूल संचालकों द्वारा वसूली जाने वाली फीस को नियंत्रित करने के लिए पहले तो उन्होंने बुक फेयर लगाकर बच्चों व उनके साथ पहुंचने वाले अभिभावकों को किताबें उपलब्ध करवाई। अब यूनिफार्म के लिए भी उन्होंने न सिर्फ आइडिया ढूंढ लिया, बल्कि गारमेंट क्लस्टर का उपयोग करते हुए 27 से 31 जुलाई के बीच यूनिफॉर्म मेला का ही आयोजन करने का ऐलान कर दिया है। कलेक्टर ने इस संबंध में गारमेंट क्लस्टर की जिम्मेदार पदाधिकारीयों के साथ विशेष बैठक कर राय शुमारी कर ली है। आयोजन के लिए अंतिम रूप देने की भी निर्देश जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को भी दे दिए हैं। यूनिफॉर्म मेला का प्रचार प्रसार करने के लिए निजी स्कूलों को भी माध्यम बनाया जा रहा है। इस दिशा में भी निजी स्कूलों को कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी किया गया बयान इस तरह है:-

"छात्र छात्राओं के यूनीफॉर्म अब मिलेंगे गारमेंट क्लस्टर मे"

"बुक fare के बाद 27 से 31 जुलाई के बीच लगाया जाएगा यूनीफॉर्म मेला"

अभिभावको के लिए फिर आयी राहत की खबर

1. जबलपुर में स्कूल यूनिफ़ॉर्म मेला (यूनिफ़ॉर्म, जूते, स्कूल बैग आदि) दिनांक 27 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक गारमेन्ट्स क्लस्टर में लगाया जायेगा.

2. पारदर्शिता के उद्देश्य से, स्कूल यूनिफ़ॉर्म व्यवसाय में संलग्न व्यापारियों और SHGs के लिये सभी स्कूलों की यूनिफ़ॉर्म, जूते, स्कूल बैग आदि के सैम्पल का प्रदर्शन दिनांक 15-16 जुलाई को गारमेन्ट्स क्लस्टर स्थित हाल में किया जायेगा. यूनिफ़ॉर्म की संभावित आवश्यकता भी प्रदर्शित की जायेगी.

3. सभी स्कूल प्रबंधन से अपेक्षित कि वह स्कूल यूनिफ़ॉर्म का सैम्पल तत्काल ज़िला शिक्षा अधिकारी जबलपुर को उपलब्ध करायें. सैम्पल के साथ कक्षावार यूनिफ़ॉर्म की अनुमानित आवश्यकता की जानकारी भी अपेक्षित है.

4. स्कूल प्रबंधन से अनुरोध है कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास यूनिफ़ॉर्म नहीं है तो मेला लगने की अवधि तक उसे स्कूल में यूनिफ़ॉर्म में आने के लिये बाध्य नहीं किया जाये, क्योंकि प्रबंधन द्वारा बाध्य किये जाने की स्थिति में पालकगण मनमाने दामों पर यूनिफ़ॉर्म ख़रीदने के लिये विवश होगें. अतः इस बिन्दु पर व्यापक जनहित में सहयोग की अपेक्षा है.

दीपक सक्सेना
कलेक्टर
जबलपुर