UP में ट्रेन हादसा, 5 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, Train accident in UP, 5 killed, more than 25 injured, 14 coaches of Chandigarh Express derailed between Gonda-Mankapur railway section - khabarupdateindia

खबरे

UP में ट्रेन हादसा, 5 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, Train accident in UP, 5 killed, more than 25 injured, 14 coaches of Chandigarh Express derailed between Gonda-Mankapur railway section


रफीक खान
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 18 डिब्बे बेपटरी हो गए। चलती ट्रेन में हुई इस घटना से बोगियों में सवार यात्रियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। अपराध अफरा तफरी के माहौल में लोगों ने खुद को बचाने की कोशिश की। घटना में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 40 से अधिक लोगों का घायल होना बताया गया है। घायलों की संख्या इससे भी कहीं ज्यादा है, क्योंकि मामूली चोट वालों को गिनती में शामिल नहीं किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड द्वारा घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मंडल स्तर पर पता लगाया जा रहा है कि रेल हादसे के पीछे क्या प्रमुख कारण है और कौन जिम्मेदार है?

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। 15904 -चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। पौने तीन बजे दो डिब्बे बेपटरी हुए, उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए। पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु
लखनऊ - 8957409292
गोंडा- 8957400965 
उक्त हेल्प नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गोंडा जिले की सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। ज्यादा से ज्यादा एम्बुलेंस घटनास्थल पहुंचने के लिए कहा गया है, ताकि समय पर पीड़ितों को लाभ मिल सके।