पल भर में लुट गई हजारों लीटर दारू, ट्रक पलटा तो दरुओं की हो गई बल्ले-बल्ले, Thousands of liters of liquor were looted in a moment, when the truck overturned the liquor went into chaos - khabarupdateindia

खबरे

पल भर में लुट गई हजारों लीटर दारू, ट्रक पलटा तो दरुओं की हो गई बल्ले-बल्ले, Thousands of liters of liquor were looted in a moment, when the truck overturned the liquor went into chaos


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले के अंतर्गत आने वाले राहतगढ़ में बुधवार को एक ट्रक पलट गया। घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के बजाय लोग उसमें से बह रही शराब को लूटने में जुट गए। पल भर में ही हजारों लीटर दारू लूट ली गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटती हुई दारु को बचाया तथा गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर को ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। राहतगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार शराब से भरा कंटेनर ट्रक गाय को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गया। बुधवार को गाजीखेड़ा गांव के पास कंटेनर के पलटते ही शराब लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कंटेनर ट्रक शराब लेकर बड़वाह से सागर जा रहा था। घटना में कंटेनर चालक 30 वर्षीय बबलू राजपूत घायल हुआ है। बबलू रायसेन के सुल्तानपुर का रहने वाला है। ड्राइवर को इलाज के लिए राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।