रफीक खान
मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने कस्टडी में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने पारदी समाज के एक युवक, जो दूल्हा बनकर बारात ले जाने की तैयारी में था, उसे उठाया और थाने लेकर आई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। आनन फानन में पारदी युवक को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, लेकिन तब तक मामला बिगड़ गया। बड़ी संख्या में पारदी समाज के लोग वहां पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। इसी बीच एक और बड़ी खबर यह आई कि पारदी समाज के इस युवक का जिस लड़की के साथ विवाह हो रहा था, उस दुल्हन ने भी आत्मदाह कर लिया। जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले से क्षेत्र में सनसनी वा हड़कंप व्याप्त है।
कहा जाता है कि गुना जिले में म्याना थानाक्षेत्र के भिड़रा गांव में दो माह पहले हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस देवा और गंगू पारदी को पकड़कर लाई थी। इसके बाद देवा की मौत कैसे हो गई और गंगू पारदी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। स्वजनों का आरोप है कि देवा व गंगू को झूठा फंसाया गया। उन्हें न्याय चाहिए। उन्होंने युवक का पोस्टमार्टम भी गुना की बजाए भोपाल में कराने की बात कही। 21 वर्षीय छोटी कनारी निवासी देवा पारदी पिता राधेश्याम पारदी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद आला अधिकारी भी बातचीत करने से कतराते रहे हैं। हालांकि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो गए हैं लेकिन वह अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।