डिग्री कॉलेज की लेडी प्रिंसिपल शराबखोरी कर रही थी केयरटेकर के साथ, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश, तबादला आदेश भी जारी The lady principal of the degree college was consuming alcohol - khabarupdateindia

खबरे

डिग्री कॉलेज की लेडी प्रिंसिपल शराबखोरी कर रही थी केयरटेकर के साथ, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश, तबादला आदेश भी जारी The lady principal of the degree college was consuming alcohol


रफीक खान
कभी-कभी ऐसी खबरें आती है, जिन पर आसानी से भरोसा नहीं होता लेकिन सच्चाई यही है कि तेलंगाना के एक डिग्री कॉलेज की महिला प्रिंसिपल Lady Principal को हॉस्टल Hostel के केयरटेकर Caretacker के साथ शराब Wine पीते पकड़ा गया। हॉस्टल के जिस चेंबर में शराबखोरी चल रही थी, वहां बड़ी मात्रा में शराब wine और बीयर beer की बोतले भी मिली। खुद छात्रों के एक बड़े समूह ने यह कार्रवाई की और कलेक्टर से लेकर राज्य के वरिष्ठ जिम्मेदारों तक इसकी सूचना पहुंचाई। कलेक्टर ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एक कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए। उधर लेडी प्रिंसिपल का तबादला भी अन्यत्र कॉलेज में कर दिया गया है। अब छात्राओं ने एक और महत्वपूर्ण बात जिम्मेदारों के सामने रखी है कि लेडी प्रिंसिपल का डिग्री कॉलेज में खास वर्चस्व है। उसका बेटा भी यहां पर चाहे जब आता रहता है और हफ्तों हॉस्टल में भी पड़ा रहता है, इसलिए डिग्री कॉलेज की छात्राओं की जान को भी खतरा हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में एक डिग्री कॉलेज की महिला प्रिंसिपल पर हॉस्टल में बीयर और शराब पीने का आरोप लगा है। सूर्यापेट जिले के सोशल वेलफेयर गुरुकुला महिला डिग्री कॉलेज के हॉस्टल में कथित तौर पर महिला प्रिंसिपल बीयर पीते पकड़ी गई। हॉस्टल की छात्राओं ने महिला प्रिंसिपल पर हॉस्टल में बीयर पीने और एक केयरटेकर के साथ असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने का भी आरोप लगाया। छात्राओं का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। छात्राओं ने लेडी प्रिंसिपल और केयरटेकर का विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किया तथा आरोप लगाया कि नशे में रात के समय वे उनके साथ कुछ भी किया जा सकता है। कहा जाता है कि छात्राओं के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए तेलंगाना सामाजिक कल्याण आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसायटी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रिंसिपल का ट्रांसफर कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर गठित की जाने वाली तीन सदस्यीय समिति आरोपों की जांच करेगी और समिति की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं और बिंदुबार ब्यौरा आएगा तो अपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराया जा सकता है।