रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित सरकारी कॉलेज के अग्रणी महाकौशल कॉलेज तथा वर्तमान में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही चाकू बाजी की घटना हो गई। एक तरफ जहां देश के गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का इंदौर में उद्घाटन कर रहे थे तथा वर्चुअल रूप से जबलपुर के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाकौशल कॉलेज में जुड़े हुए थे, तभी हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए छात्र को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हमला करने वाले छात्रों के बारे में पुलिस पता कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि गोपाल होटल के पास रहने वाला 20 वर्षीय संदीप गौतम महाकौशल कॉलेज में बीए थर्ड ईयर का छात्र है। जो कि रविवार की दोपहर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के उद्घाटन में शामिल होने घर से निकला। वह ऑटो रिक्शा से गेट के सामने उतरा ही था कि बाइक से तीन लड़के आए और उन्होंने बिना कुछ कहे-सुने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में घायल संदीप वहीं गिर पड़ा। घायल को वहां पड़ा देखा अधिवक्ता तरुण रोहतास तथा उनके अन्य साथियों ने उसे मदद करते हुए उठाया तथा पुलिस को खबर की। चूंकि महाकौशल कॉलेज में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सेम टी शासन तथा प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे, तो बड़ी तादाद में पुलिस भी वहां पर लगी हुई थी। घायल के पास पहुंची पुलिस को उसने बताया कि वह हमलावरों के नाम तो नही जानता लेकिन वे तीनों अक्सर ही कॉलेज के बाहर खड़े रहते हैं और कॉलेज के दूसरे लड़कों को भी बदमाशी बताते हैं। संभवत: वे तीनों क्षेत्र में स्थित किसी अन्य कॉलेज में ही पढ़ते हैं। पुलिस ने कुछ संदेहों से पूछताछ एच के अलावा सीसी कैमरा से फुटेज भी कलेक्ट करना शुरू कर दिए हैं। पुलिस का ऐसा कहना है कि जल्द ही हमलावरों का खुलासा हो जाएगा और विग्रह हो जाएंगे।