स्कूली छात्रा का MURDER, आरोपी की लाश मिली जंगल में, एक तरफ इश्क के मामले में पुलिस कर रही जांच पड़ताल Sensational murder of schoolgirl - khabarupdateindia

खबरे

स्कूली छात्रा का MURDER, आरोपी की लाश मिली जंगल में, एक तरफ इश्क के मामले में पुलिस कर रही जांच पड़ताल Sensational murder of schoolgirl


रफीक खान
जबलपुर शहर से लगे हुए थाना क्षेत्र चरगवां के अंतर्गत सुनवारा में एक स्कूली छात्रा का घर में घुसकर मर्डर कर दिया गया था। मर्डर के पीछे एक तरफा इश्क का मामला सामने आया था। आरोपी के रूप में यशवंत उर्फ यीशु पटेल की पहचान की गई और फिर उसे तलाशने के लिए पुलिस लगातार 40 घंटे से मशक्कत कर रही थी। शनिवार को जंगल में लाश के रूप में मिला। आरोपी का शव जंगल से लगे नहर किनारे पानी मे मिला है। पुलिस के सामने अब एक और उलझी गुत्थी सामने आ गई है कि आरोपी ने आत्महत्या की है या फिर उसकी भी हत्या कर दी गई?? मामला सुलझाने के लिए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

गौरतलब है कि आरोपी ने सुनवारा निवासी 16 वर्षीय स्कूली छात्रा की निर्मम तरीके से हत्या की थी। वारदात के बाद हत्या का आरोपी कुलोन निवासी यशवंत उर्फ इशू पटेल फरार हो गया था। ऐसा कहा जाता है कि उसने इकतरफा प्रेमप्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपी जंगल में फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में बीते 40 घंटे से कुलोन गांव से लगे जंगलों में तलाश कर रही थी। आरोपी के चाकुओं का निशाना बनी स्कूली छात्र नाबालिग अपने नाना-नानी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह कक्षा 11 वीं की छात्रा थी। गांव का ही यशवंत उर्फ इशू पटेल नाबालिग लड़की से बातचीत करता था। गुरुवार शाम को छात्रा अपने घर में बैठी थी, घर में उसकी मौसी, नाना व नानी भी थे, इसी दौरान इशू पटेल ने अचानकर घर में घुसकर नाबालिग पर चाकू से दनादन वार कर मौत के घाट उतार दिया था।