Hit and run under the influence of alcohol प्रोफेसर ने कार से 8 को रौंदा, बुजुर्ग महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर, इंदौर में घटना - khabarupdateindia

खबरे

Hit and run under the influence of alcohol प्रोफेसर ने कार से 8 को रौंदा, बुजुर्ग महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर, इंदौर में घटना


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शराब के नशे में चूर होकर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल के एक प्रोफेसर ने शराब के नशे में चूर होकर कर से 8 लोगों को रौंद डाला। घटना में 95 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। घटना के बाद प्रत्यक्ष दर्शियों की एकत्रित भीड़ ने शराबी प्रोफेसर को रोका तथा उसकी जमकर पिटाई कर डाली। घटना की सूचना पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने आपराधिक प्रकार दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि आरोपी प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते उसने सुबह से ही शराब पी ली थी और इसी हाल में वो बच्चों को पढ़ाने स्कूल चला गया। ये भी जानकारी सामने आई है कि स्कूल का टाइम पूरा कर आरोपी ने लौटते समय रास्ते में और शराब पी, जिसके चलते वो नशे में बुरी तरह धुत हो गया और इसी के चलते ये सनसनीखेज घटना घटित हो गई। वैशालीनगर निवासी प्रोफेसर आशुतोष आनंद सतपथी ग्रे रंग की कार से महूनाका से अन्नपूर्णा की तरफ जा रहा था। बजाज आटो मोबाइल के समीप पहुंचते ही सतपथी ने सबसे पहले स्कूटर को टक्कर मारी। स्कूटर सवार 19 वर्षीय खुशी (छोटा बांगड़दा) नानी सरोज देवी दुबे को अन्नपूर्णा मंदिर ले जा रही थी। टकराने के बाद भी प्रोफेसर ने कार नहीं रोकी और आगे चल रहे स्कूटर को उड़ाया। स्कूटर निलिमा नारखेड़ चला रही थी। वह गर्भवती ननद प्राचि हमड़ को अस्पताल ले जा रही थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटर 20 फीट दूर जाकर गिरे। 95 वर्षीय सरोज देवी की मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्ष दर्शियों से बयान लेकर भी साक्ष्य एकत्रित कर रही है।