रेल पुल पर हो रही थी फ़ोटो शूट, ट्रेन देख 100 फीट गहरी खाई में कूदा कपल, Photo shoot was taking place on the railway bridge, couple jumped into 90 feet deep ditch after seeing the train - khabarupdateindia

खबरे

रेल पुल पर हो रही थी फ़ोटो शूट, ट्रेन देख 100 फीट गहरी खाई में कूदा कपल, Photo shoot was taking place on the railway bridge, couple jumped into 90 feet deep ditch after seeing the train


रफीक खान 
राजस्थान के पाली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा। कल्पना कीजिए रेलवे के खाली ट्रैक पर कोई फोटो शूट करवा रहा हो और ऐसे में अचानक ट्रेन आ जाए तो भागने के लिए भला कोई क्या करेगा और फिर रेलवे ट्रैक किसी खाई या नदी के ऊपर हो तब कैसी स्थिति बनेगी?? पाली में बिल्कुल ऐसी ही स्थिति बनी। फोटो शूट करवा रहे पति-पत्नी अचानक सामने से आई ट्रेन को देख बुरी तरह घबरा गए और दोनों 100 फुट से अधिक गहरी खाई में छलांग लगा बैठे। हादसे में दोनों को गंभीर चोटे पहुंची है। अभी मेडिकल परीक्षण चल ही रहा है कि आखिर शरीर के कौन-कौन से अंग चोटों से प्रभावित हुए हैं। पति-पत्नी दोनों को जोधपुर अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पत्नी का इलाज बांगड़ अस्पताल में चल रहा है। खास बात यह है कि सामने युवक-युवती को देखकर ट्रेन के लोको पायलट ने ब्रेक भी लगा दिए थे, जिससे ट्रेन पुल पर पहुंचकर रूक गई थी। यानी अगर ये दोनों वहां खड़े भी रहते तो ट्रेन इनसे नहीं टकराती लेकिन ट्रेन को करीब आता देख जान बचाने की जल्दबाजी में दोनों ने घबराते हुए पुल से नीचे छलांग लगा दी। बताया जाता है कि यह हादसा पाली के गोरमघाट में मीटर गेज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पुल पर हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों फोटोशूट करवा रहे थे। इस दौरान युवती के दीदी-जीजा भी मौजूद थे, जो कुछ दूर खड़े हुए थे। घायल पति-पत्नी का नाम राहुल मेवाड़ा और जाहन्वी बताया जा रहा है। इनकी शादी करीब डेढ़ साल पहले ही हुई है। इनमें से राहुल कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) का निवासी है। यह कपल अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ सुहावने मौसम का मजा लेने बाइक से गोरमघाट घूमने गया था। खाई में गिरने के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में उसी ट्रेन से पहले फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया, फिर वहां से एम्बुलेंस के जरिए सोजत अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को जोधपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।