रफीक खान
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से घूसखोरी की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग Public health Engineering उपखंड उज्जैन में पदस्थ अस्सिटेंट इंजीनियर निधि मिश्रा को ₹60000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अस्सिटेंट इंजीनियर निधि मिश्रा घूस की यह रकम उसे ठेकेदार से मांग रही थी, जो ठेका अवधि में अपना कार्य पूर्ण नहीं कर पाया था। घूसखोरी के पीछे वरिष्ठ अधिकारियों का नाम भी लिया जा रहा है। लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना शाखा द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। असिस्टेंट इंजीनियर के आवास पर भी जांच पड़ताल की जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार-
*नाम आवेदक- अक्षय पाटीदार
*पता-* क्षीर सागर उज्जैन
*व्यवसाय- ठेकेदार
*आरोपी श्रीमती निधि मिश्रा पद * सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उपखंड, उज्जैन
*ट्रेप दिनांक -03.07.2024
*ट्रेप रिश्वत राशि* - 60,000/-
*घटना स्थल* - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप खंड उज्जैन
*कार्य का विवरण शिकायतकर्ता श्री अक्षय पाटीदार द्वारा अपनी फार्म मानसी श्री के नाम से ग्राम कालूखड़ी और झीतर खेड़ी मे जल जीवन मिशन मे 2020 मैं ठेका लिया था जो 2021 में 4 माह के विलंब से पूरा किया विलंब अवधि का निराकरण कराने के एवज में अपने वरिष्ठ अधिकारी एवम स्वय के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी श्रीमती निधि मिश्रा
60,000/- की रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुई है
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक
*ट्रेप दल के सदस्य* - उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान हितेश, नीरज ,श्याम शर्मा, इसरार पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल