रफीक खान
मध्य प्रदेश के रेवांचल क्षेत्र स्थित सतना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक साथ 4 लोगों की धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर दी गई। पूरे परिवार को एक साथ मौत के घाट किसने और आखिर क्यों उतारा? यह बात रहस्य बनी हुई है। महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि यह परिवार एक दिन पहले ही अन्यत्र स्थान से यहां रहने के लिए पहुंचा था। किराए के मकान में प्रवेश लेने के एक दिन बाद ही इतनी बड़ी घटना का शिकार हो गया। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो समूचे परिवार की लाशों को देखकर खुद दहल गई। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि घटना मध्य प्रदेश में सतना के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नजीराबाद की है। परिवार का मुखिया सतना के ही ग्राम तिघरा का रहने वाला था। परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे थे। आरोपितों ने धारदार हथियार से चारों को मारा गया है। राकेश चौधरी सतना में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कैदी प्रजापति के घर पर एक दिन पहले मकान किराए पर लिया था। परिवार के मुखिया राकेश चौधरी पत्नी संगीता चौधरी के साथ ही उसके दो बेटों निखिल और ऋषभ चौधरी को भी मौत के घाट उतार दिया। पति राकेश चौधरी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। मीडिया से चर्चा के दौरान पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है। परिजनों का पता लगाकर उन्हें खबर की गई है। घटना पूरी तरह से संदिग्ध लग रही है। पुलिस की स्पेशल टीम बनाकर पड़ताल का काम सौंपा गया है।