भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या? 3 दिन से लापता नेता की लाश मिली सड़ी-गली हालत में, Murder of BJP district president? The dead body of a leader missing for 3 days was found in a decomposed condition - khabarupdateindia

खबरे

भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या? 3 दिन से लापता नेता की लाश मिली सड़ी-गली हालत में, Murder of BJP district president? The dead body of a leader missing for 3 days was found in a decomposed condition


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले में तीन दिन से लापता भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े की लाश सड़ी गली अवस्था में मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता की की लाश अनिरुद्ध सिंह ठाकुर के फार्म हाउस में पाई गई। घटना के बाद सामने आई परिस्थितियां काफी संदिग्ध लग रही है और हत्या के तरफ ही इशारा कर रही है। हालांकि पुलिस ने अभी सिर्फ मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पुलिस ने इसे हत्या के रूप में दर्ज नहीं किया है। भाजपा नेता बिना मोबाइल फोन लिए, बिना किसी वाहन के घर से निकले थे और फिर लापता हो गए। जिस जगह उनकी लाश पड़ी मिली वहां पानी भी भरा हुआ था। शरीर काफी क्षत विक्छत स्थिति में पहुंच चुका था।

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि केसली थाना क्षेत्र में राजकुमार बरकड़े की लाश मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। राजकुमार बरकड़े 3 दिन पहले वह घर से बाजार जाने का कहकर निकले थे, तब से लापता थे। अचानक से रविवार की शाम उनका शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तत्कालीन इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम Forencic Science Laboratory scene Team के साथ पड़ताल में जुट गए। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल भी निकाल रही है ताकि पता चल सके कि घर से बाहर निकालने के दौरान मोर्चा के जिलाध्यक्ष किसके संपर्क में थे। 3 दिन से लापता रहने और अचानक से उनका शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। सागर जिले का भाजपा संगठन भी इस मामले में सक्रिय हो गया है और पुलिस से मामले में तत्काल बड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहा है। इधर पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी। अब तक की जांच में पुलिस ने पाया है कि जिस फार्म हाउस में यह लाश पड़ी मिली, वहां के सीसी टीवी कैमरे Close Circuit Camera भी तीन-चार माह से बंद पड़े हुए हैं। हालांकि पुलिस लगातार पतासाजी करने और साक्षय जुटाने में मशक्कत कर रही है।