BJP leader केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने मांगा "गौ मांस" का पास, अपने लेटर हेड पर BSF को दिया लिखकर दिया, MP Mahua Moitra posted on x handle - khabarupdateindia

खबरे

BJP leader केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने मांगा "गौ मांस" का पास, अपने लेटर हेड पर BSF को दिया लिखकर दिया, MP Mahua Moitra posted on x handle


रफीक खान
पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की संसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। एक मामले में हाल ही में उन पर एफआईआर दर्ज की गई तो उसके बाद उन्होंने X हैंडल पर सनसनीखेज पोस्ट डाल दी है। सांसद महुआ मोइत्रा ने इस पोस्ट के जरिए भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा मोदी मंत्रिमंडल में Centrel State Minister Shantanu Thakur केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर पर इल्जाम लगाया है कि वह अपने लेटर हेड पर Beef गौ मांस के पास मांग रहे हैं। इस पोस्ट के बाद भारतीय जनता पार्टी तथा मोदी मंत्रिमंडल को लेकर एक नई बहस चल पड़ी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि Mahua Moitra का आरोप है कि मोदी सरकार के मंत्री Shantanu Thakur के इस कथित लेटर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए ‘पास’ जारी करने की मांग की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा को लेकर किए गए कमेंट पर FIR दर्ज होने के बाद महुआ मोइत्रा ने एक नया मोर्चा खोल दिया है। फिर चर्चा में हैं। महुआ का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने BSF को लेटर लिखा (Mahua Moitra alleged Union Minister has printed forms on official letterhead to BSF India) . मोइत्रा का कहना है कि लेटर में केंद्रीय मंत्री ने BSF 85BN को आधिकारिक लेटरहेड पर फ़ॉर्म छपवाए, जिसमें भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए ‘पास’ जारी करने की मांग की है। मामले में 3 किलो बीफ़ ले जाने की मंजूरी मांगी गई है। बीएसएफ की कंपनी कमांडर को संबोधित इस पत्र में 65वीं बटालियन का हवाला दिया गया है।