Kachra Seth "कचरा सेठ" : छापा मारने पहुंची नगर निगम की टीम से उलझा, बोला- खबरदार जो हाथ लगाया... करोड़ों रुपए का हो जाएगा नुकसान - khabarupdateindia

खबरे

Kachra Seth "कचरा सेठ" : छापा मारने पहुंची नगर निगम की टीम से उलझा, बोला- खबरदार जो हाथ लगाया... करोड़ों रुपए का हो जाएगा नुकसान


रफीक खान
लोगों के शौक भी बड़े किस्म-किस्म के होते हैं। किसी को एंटीक चीज संजोकर रखने का शौक होता है तो किसी को पुरानी करेंसी और डाक टिकट जैसी चीजों को संग्रहित करने का। तो किसी को विंटेज कारों या फिर घूमने - फिरने, संगीत सुनने आदि आदि... का, लेकिन चंबल क्षेत्र के मुरैना में एक करोड़पति व्यापारी को ऐसा शौक है, जिसे सुनकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है। इस व्यापारी का नाम है "कचरा सेठ" और इसका काम भी कचरा संग्रहित करने का ही है। दुनिया भर से बटोर कर कचरा एकत्रित करने वाले इस सेठ ने करोड़ों की संपत्ति इसके बूते ही जुटाई है। गत दिवस घर के भीतर कचरे के अंबार की सूचना पर नगर निगम के स्वास्थ्य अमले की टीम यहां छापा मारने पहुंची तो कचरा सेठ उनसे जूझ गया और बोला कि खबरदार जो इस खजाने में हाथ लगाया। मेरा करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाएगा। निगम निगम ने घर से चार ट्रालियों में भरकर कचरा टंचिंग ग्राउण्ड पर फिंकवाया। इसके घर से नगर निगम की टीम करीब ढाई साल पहले आठ ट्राली कचरा निकालकर ले गई थी।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कचरा सेठ की शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने परिजनों ने ही नगर निगम को की थी। स्वजन की शिकायत के बाद नगर निगम की टीम कचरा निकालने गई तो व्यापारी इसे करोड़ों का माल बताते हुए, कचरा देने से मना करने लगा और झगड़े तक पर अमादा हो गया। मामला मुरैना शहर के मुख्य बाजार, सदर बाजार का है। जहां रहने वाले व्यापारी योगेश गुप्ता के घर में कचरा जमा होने की शिकायत उन्हीं का स्वजन नगरनिगम के वार्ड पार्षद ममता राकेश गर्ग के पास लेकर पहुंचा और बताया, कि कचरे के कारण पूरा घर बीमार है। पार्षद ने तत्काल नगर निगम के सफाईकर्मियों की टीम बुलाई। सफाई दरोगा दाताराम ने जब योगेश गुप्ता के तीन मंजिला मकान के अंदर घुसकर देखा तो दंग रह गया। मकान की तीसरी मंजिल के कचरों और ऊपर छत पर कचरा भरा था, जिसमें फटे-पुराने कपड़े, प्लास्टिक का सामान आदि कचरा था। करीब 10 कर्मचारियों की टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद छत व कमराें से इतना कचरा निकाला कि बाहर गली की सड़क पर ढेर लग गया। परिजनों का कहना है कि योगेश गुप्ता जहां कहीं भी जाते हैं, बोरियों से कचरा भरकर लेकर आ जाते हैं।