रफीक खान
उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद आईपीएस अधिकारी तथा हापुड़ जिले की पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को चक्कर आ गया। अभिषेक वर्मा कोर्ट में प्रचलित कार्रवाई के दौरान ही लड़खड़ाकर गिरने लगे, तब आसपास खड़े सहयोगियों ने उन्हें संभाला। आईपीएस अधिकारी की बिगड़ी तबीयत को भांपते हुए हाई कोर्ट के जस्टिस जे जे मुनीर ने फौरन डॉक्टर और मेडिकल टीम को तलब किया तथा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया। हाई कोर्ट ने आईपीएस अधिकारी की हालात के मद्देनजर उन्हें मामले में अगली पेशी के दिन व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट भी प्रदान कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में IPS अभिषेक वर्मा की तबीयत बिगड़ जाने से हड़कंप मच गया। आईपीएस अभिषेक वर्मा यूपी के हापुड़ जिले के एसपी हैं। हाईकोर्ट के एक आदेश का अनुपालन न होने पर कोर्ट ने अभिषेक वर्मा को गुरुवार को तलब किया था। कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी, जस्टिस जेजे मुनीर उनसे अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं होने के बारे में जानकारी मांग रहे थे तभी आईपीएस अभिषेक वर्मा की तबीयत बिगड़ गई। चक्कर आने की वजह से वह लड़खड़ाने लगे। जानकारी मिली है कि आईपीएस अभिषेक वर्मा को पहले भी इस तरह की मेडिकल प्रॉब्लम आ चुकी है। चिकित्सकों द्वारा उन्हें एमआरआई कराने की सलाह दी है। फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है। अब इस मामले में अभिषेक वर्मा का पक्ष और जवाब उनके वकील द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।