रफीक खान
हज यात्रा से लौट रहे एक परिवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के समीप दिल्ली - लखनऊ राजमार्ग पर भीषण हादसे का शिकार हो गया। मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में हाजी साहब समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि हज यात्रा से ही लौट रही हज्जन जी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हज यात्रा से वापसी की खुशी इस परिवार में मातम के रूप में बदल गई। परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मृतकों में हाजी अशरफ (65) के साथ उनके 3 बेटे नक्शे अली (42), आरिफ अली (24), इंतेखाब अली (20) व कार चालक अहसान (32) शामिल हैं। हज्जन जैतून और आसिफ अली वा दो अन्य घायल हैं। सभी लोग मुकरमपुर गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि 40 दिनों की हज यात्रा के बाद हाजी वह हज्जन वापस भारत लौटे थे। बड़ी संख्या में उनका परिवार एयरपोर्ट से उन्हें रिसीव कर सड़क मार्ग से अपने घर वापस लौट रहा थ कार चालक ने सामने खड़ी एक पंचर गाड़ी के टकराने से बचाते हुए निकालने की कोशिश की तो वह डिवाइडर से टकरा गया और दूसरी लैंन पर जा पहुंचा। जहां एक रोडवेज बस ने सामने से बुरी तरह टक्कर मार दी। घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।