राज्यपाल ने की पुलिस कमिश्नर और DCP की शिकायत, गृह मंत्रालय ने दिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश, राजभवन की छवि धूमिल करने का आरोप, Governor complained about Police Commissioner and DCP, Home Ministry gave instructions for action - khabarupdateindia

खबरे

राज्यपाल ने की पुलिस कमिश्नर और DCP की शिकायत, गृह मंत्रालय ने दिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश, राजभवन की छवि धूमिल करने का आरोप, Governor complained about Police Commissioner and DCP, Home Ministry gave instructions for action


रफीक खान
West Bengal Kolkata पश्चिम बंगाल में कोलकाता के police commissioner पुलिस कमिश्नर और Deputy Police commissioner डीसीपी की शिकायत Governor राज्यपाल ने Centrel Home Ministry केंद्रीय गृह मंत्रालय को की, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मंजूरी प्रदान कर दी है। इन दोनों पुलिस के आला अफसर पर राजभवन की छवि धूमिल करने का आरोप है। राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे पत्र में स्पष्ट किया कि दोनों अधिकारी लंबे समय से यह काम करते चले आ रहे हैं। जिसकी शिकायत State Government राज्य सरकार को की गई थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दोनों अधिकारियों पर गाज गिरना तय हो गया है।

जनकारी के मुताबिक बताया जाता है कि गृह मंत्रालय ने Governor CV Aanand Bose राज्यपाल सीवी आनंद बोस की शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डीसीपी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी के खिलाफ गृह मंत्रालय ने अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दी है। इन दोनों अधिकारियों पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के दफ्तर को बदनाम करने का आरोप है। दोनों अफसरों ने राज्यपाल के दफ्तर को लेकर झूठी अफवाहें फैलाईं। गवर्नर ने रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस कमिश्नर और डीसीपी सेंट्रल पर गलत तरीके से काम करने का आरोप लगाया था। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जून के आखिरी सप्ताह में केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट में कहा था कि कोलकाता पुलिस के अधिकारियों द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों को राजभवन में जाने से रोका जा रहा है। राज्यपाल ने पहले ही मुलाकात की अनुमति दे दी थी इसके बाद भी पीड़ितों को राजभवन जाने से रोका गया। यहां भी दो राजनीतिक दलों की खींचतान का मामला सामने आया है।