कल सोमवार की दोपहर 1 बजे खोले जायेंगे बरगी बांध के 7 गेट, आठ से दस फुट तक बढ़ जायेगा नर्मदा का जल स्तर, 7 gates of Bargi Dam will be opened tomorrow at 1 pm on Monday, the water level of Narmada will increase by eight to ten feet. - khabarupdateindia

खबरे

कल सोमवार की दोपहर 1 बजे खोले जायेंगे बरगी बांध के 7 गेट, आठ से दस फुट तक बढ़ जायेगा नर्मदा का जल स्तर, 7 gates of Bargi Dam will be opened tomorrow at 1 pm on Monday, the water level of Narmada will increase by eight to ten feet.

Translate text with your camer7 gates of Bargi Dam will be opened tomorrow at 1 pm on Monday, the water level of Narmada will increase by eight to
रफीक खान
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही अच्छी बारिश के चलते अब जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ाना शुरू हो गया है। जबलपुर स्थित रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। जिम्मेदार विभाग बांध के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं और ऐसा अधिकृत तौर पर कहा गया है कि सोमवार की दोपहर 1:00 तक बांध के जलस्तर में 8 से 10 फीट तक की वृद्धि हो जाएगी तब 7 गेट खोले जाएंगे।

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री अजय सूर्य ने बताया कि बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने सोमवार 29 जुलाई की दोपहर एक बजे इसके इक्कीस में से सात जलद्वारों को औसतन 1.07 मीटर ऊंचाई तक खोला जायेगा और इनसे 35 हजार 562 क्यूसेक ( घनफुट प्रति सेकंड ) पानी की निकासी की जायेगी । परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है। कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध का जलस्तर आज रविवार 28 जुलाई को शाम 6 बजे बजे 418.55 मीटर पहुँच गया है और बांध लगभग 65 प्रतिशत भर चुका है ।कार्यपालन यंत्री ने बताया कि वर्तमान में बांध में पानी की आवक को देखते हुये इसका जल स्तर सोमवार 29 जुलाई की सुबह 8 बजे तक 419 मीटर तक पहुँचने की संभावना है जो ऑपरेशन मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक 418 मीटर के निर्धारित स्तर से ऊपर है। बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है। श्री सूरे ने बताया कि रविवार की शाम 6 बजे की स्थिति में बाँध के जलग्रहण क्षेत्र में लगभग 2 हजार 500 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है। इसे देखते हुये इसके जल स्तर को नियंत्रित करने सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे सात जलद्वार (स्पिल-वे गेट) 1.07 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले जायेंगे । इनसे 1 हजार 007 घन मीटर (35 हजार 562 घन फुट) प्रति सेकण्ड जल की निकासी की जायेगी । उन्होंने बताया कि बांध में वर्षा जल की आवक को देखते हुये जल निकासी की मात्रा को घटाया या बढाया भी जा सकता है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के जलद्वार खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी।