ट्रकों में सीधी टक्कर, जिंदा जला ड्राइवर, 4 की हालत गंभीर, शारदा मंदिर के पास घटना, Direct collision between trucks, driver burnt alive, condition of 4 critical, incident near Sharda temple - khabarupdateindia

खबरे

ट्रकों में सीधी टक्कर, जिंदा जला ड्राइवर, 4 की हालत गंभीर, शारदा मंदिर के पास घटना, Direct collision between trucks, driver burnt alive, condition of 4 critical, incident near Sharda temple


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से चंद किलोमीटर दूर स्थित शारदा देवी के मंदिर बरेला के पास जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। आपस में दो ट्रकों के टकराने से आग लग गई और घटना में एक ड्राइवर जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गया। घटना में चार लोग गंभीर रूप से झूलसे तथा घायल अवस्था में भी मिले हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मृतक ड्राइवर की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच भी की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मृतक विकास आजमगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। विकास ट्रक लेकर रायपुर छत्तीसगढ़ से मंडला जबलपुर के रास्ते हरियाणा जा रहा था। मौत के शिकार विकास के साथी अजित ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि एक ही कंपनी की तीन गाड़ी में रायपुर, छत्तीसगढ़ से सामान लोड किया गया था। जहां बरेला से कुछ दूर पहले एक ढाबे पर रूककर तीनों गाड़ी के ड्राइवरों ने साथ मिलकर खाना खाया। अपने गंतव्य पर रवाना होने के 5 मिनट बाद ही बरेला थाना अंतर्गत शारदा मंदिर के पास एक ट्रक की अन्य ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई और ड्राइवर ट्रक से बाहर नहीं निकल पाने की वजह से ट्रक के अंदर ही जिंदा जल गया। मौके पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड अमले के पहुंचने के बाद ड्राइवर के शव को बाहर निकाला जा सका। दुर्घटना में घायल हुए लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।