बर्गर किंग हत्याकांड: कालू, विक्की, सनी एनकाउंटर में ढेर, दिल्ली-हरियाणा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, Delhi Burger King Murder: Ashish Kalu and Vicky Ridhana killed in encounter - khabarupdateindia

खबरे

बर्गर किंग हत्याकांड: कालू, विक्की, सनी एनकाउंटर में ढेर, दिल्ली-हरियाणा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, Delhi Burger King Murder: Ashish Kalu and Vicky Ridhana killed in encounter

 
रफीक खान
पश्चिमी दिल्ली में बर्गर किंग आउटलेट हत्याकांड में शामिल आरोपी शार्प शूटर आशीष कालू, विक्की रिधाना तथा सन्नी गुर्जर को पुलिस की टीमों ने शुक्रवार की देर रात एक एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस की यह मुठभेड़ सोनीपत encounter in Sonipat में हुई। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच Delhi police crime branch और हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स Special Task force की संयुक्त टीम Joint team ने यह ऑपरेशन चलाया था। सूचना के आधार पर तीनों की घेराबंदी की गई और आरोपियों पर करीब 50 से ज्यादा गोलियां बरसाई गई। कुख्यात भाऊ गैंग Bhau Geng इन तीनों शार्प शूटर की दम पर दिल्ली तथा पंजाब हरियाणा से लेकर कई राज्यों में आतंक का पर्याय बनी हुए थी। पुलिस भाऊ गैंग के अन्य शूटर और गुर्गों की तलाश में भी लगी हुई है।

गौरतलब है कि बीते 18 जून 2024 को पश्चिमी दिल्ली स्थित बर्गर किंग आउटलेट Burger King outlet पर बाइक सवार तीन लोग पहुंचे और 26 वर्षीय अमन जून पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। अमन जून पर कुल 40 राउंड फायर किए गए। अमन की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात का सीसीटीवी फुटेज जब वायरल हुआ, तो साफ देखा गया कि बदमाश बेखौफ हो कर अमन जून पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे थे। बर्गर किंग कांड की जिम्मेदारी खुद गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि यह वारदात उसके करीबी सहयोगी 'शक्ति दादा' की हत्या का बदला लेने के लिए अंजाम दी गई है। हिमांशु भाऊ नाम का यह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग Gangester lorance vishnoi का प्रतिद्वंद्वी है। पुलिस लगातार इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में रात दिन एक कर रही थी। जब यह बात स्पष्ट हो गई कि हत्याकांड को भाऊ गैंग ने ही अंजाम दिया है तो फिर इसके शूटरस पर निगरानी की गई।जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यह गिरोह हरियाणा में कई बिजनेसमैन से लाखों रुपये की रंगदारी लेता था। टीम ने मुठभेड़ की जगह से 5 पिस्तौलें भी बरामद की हैं। हरियाणा पुलिस ने तीनों गैंगस्टर्स तक पहुंचने के लिए उन पर कई लाख रुपये का इनाम भी रखा था। मारे गए तीनों गैंगस्टर अमेरिका में बैठे वांटेड क्रिमिनल हिमांशु भाऊ के खास शार्प शूटर थे। हिमांशु भाई वही गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुका है।