BJP महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष गिरफ्तार, मासूम बच्ची के अपहरण का आरोप, City president of BJP Mahila Morcha arrested, accused of kidnapping innocent girl - khabarupdateindia

खबरे

BJP महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष गिरफ्तार, मासूम बच्ची के अपहरण का आरोप, City president of BJP Mahila Morcha arrested, accused of kidnapping innocent girl


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद बीजेपी नेत्री सारिका बिसेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सारिका बिसेन पर आरोप है कि उन्होंने संतान सुख प्राप्ति के लिए मासूम बच्ची का अपहरण किया है। पुलिस ने भाजपा नेत्री के साथ दो अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद इकबलिया बयान भी ले लिए हैं। मामले की जांच आगे भी जारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि सारिका बिसेन के साथ ही पुलिस ने इस केस में आंगनवाड़ी केंद्र की दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। अपहरण केस में पुलिस ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगिता कावड़े और आंगनवाड़ी सहायिका उषा कठौते को भ पकड़ा है। बताया जाता है कि 11 जुलाई को ढाई साल की एक बच्ची लापता हो गई थी। मायल नगरी भरवेली के एक नंबर वार्ड में यह घटना हुई। पुलिस में मामला 13 जुलाई को आया। पुलिस तुरंत बच्ची की तलाश में जुट गई और सभी संभावित ठिकानों पर उसे ढूंढा। पुलिस को बच्ची के बारे में एक अहम सूचना मिली। पुलिस तुरंत उस ठिकाने पर पहुंची और बच्ची को बरामद कर लिया। मामले की जांच में तीनों महिलाओं की संलिप्तता सामने आ गई। इस पर पुलिस ने बीजेपी की महिला नेता सारिका बिसेन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगिता कावड़े और आंगनवाड़ी सहायिका उषा कठौते के खिलाफ अपहरण तथा अन्य आपराधिक धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।