कैबिनेट मिनिस्टर प्रहलाद पटेल की PRO ने किया सुसाइड, जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक थी पूजा स्थापक नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, Cabinet Minister Prahlad Patel's PRO commits suicide - khabarupdateindia

खबरे

कैबिनेट मिनिस्टर प्रहलाद पटेल की PRO ने किया सुसाइड, जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक थी पूजा स्थापक नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, Cabinet Minister Prahlad Patel's PRO commits suicide


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री Cabenet Minister तथा नरसिंहपुर के विधायक प्रहलाद सिंह पटेल Prahlad Singh Patel की जनसंपर्क अधिकारी Public Relation Officer पूजा थापक pooja Thapak द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की खबर सामने आ रही है। पूजा थापक मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग में सहायक संचालक Assistant Director Public Relation Department के रूप में कार्यरत थी। वर्तमान में उनकी पदस्थापना कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के विभाग में हुई थी। पूजा थापक भोपाल में ही अपने पति के साथ निवासरत थी। मूलत: इंदौर जिले के रहने वाली 30 वर्षीय पूजा थापक का विवाह सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत सहायक संचालक स्थापक के साथ हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है। पूजा ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाली पूजा थापक जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक हैं और प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (prahlad patel) की सरकारी जनसंपर्क अधिकारी हैं। मंगलवार देर रात को उन्होंने आत्महत्या कर ली। पूजा थापक अपने पति के साथ साकेत नगर में रहती थी। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में कहीं पर भी कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। पूजा थापक को उनके पति और अन्य लोग एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे थे। एम्स (aiims) से पुलिस को खबर मिली थी कि पूजा थापक (puja thapak) नाम की नवविवाहिता ने आत्महत्या की कोशिश की है। थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान पूजा थापक की मौत हो गई। पुलिस ने साकेत नगर स्थिति उनके निवास और सभी कमरों की तलाशी भी ली है। पुलिस पूजा और उनके पति के मोबाइल की भी जांच कर रही है। पूजा का एक बेटा भी है, जिसकी उम्र मात्र एक साल है। पुलिस ने पूजा के मायके वालों को भी खबर कर दी है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।