जबलपुर-रायपुर मार्ग पर पुल टूटा, यातायात अनिश्चितकाल के लिए बंद, वैकल्पिक रास्तों के चक्कर में कई जगह जाम, Bridge broken on Jabalpur-Raipur road, traffic closed indefinitely - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर-रायपुर मार्ग पर पुल टूटा, यातायात अनिश्चितकाल के लिए बंद, वैकल्पिक रास्तों के चक्कर में कई जगह जाम, Bridge broken on Jabalpur-Raipur road, traffic closed indefinitely


रफीक खान
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा Madhyaprdesh and Chhattisgarh पर स्थित ग्राम मंगली के समीप जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग Jabalpur Raipur National Highway Number 30 का एक पल टूट गया इस घटना के बाद से यहां से गुजरने वाला यातायात अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गया लोग परेशान हो रहे हैं और इस चक्कर में वैकल्पिक मार्गों की तलाश की जा रही है ऐसी स्थिति में अनेक जगह जाम लग रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर पुल क्षतिग्रस्त की इस घटना के बाद जिम्मेदार व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन 36 घंटे में कोई प्रगति सामने नहीं आई है।

 जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि ग्राम मंगली के बीच नेशनल हाईवे- 30 में बने एक पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने कारण दो राज्यों को जोडने और चौबिसों घंटे आमदरफ्त वाला यह मार्ग अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि मार्ग में निर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद बीते रविवार को मध्यप्रदेश के नेशनल हाईवे प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पुल की जांच की और पुल की खस्ताहाल तथा जर्जर स्थिति को देखते हुए मार्ग में आवागमन अनिश्चितकाल के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया। मध्यप्रदेश प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग की सूची जारी की है लेकिन दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को न तो इन वैकल्पिक मार्गो की सटीक जानकारी है और न ही ये वैकल्पिक मार्ग उतने सुलभ और कम दूरी के है जितना की जबलपुर- रायपुर नेशनल हाईवे-30 है। पुल के निर्माण महज 7-8 साल पहले ही कराया गया था। बारिश ने अभी तेज रफ्तार भी नहीं पड़ी और दो राज्यों को जोड़ने वाले स्मार्टफोन राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त होने की घटना ने विकराल समस्या खड़ी कर दी है।