Jabalpur पिकअप ने बाइक सवारों को कुचला, 3 मौतें, बरगी के खमरिया-चूरिया हार के समीप हादसा, मासूम को झाड़-फूंक करवाने ले जा रहे थे - khabarupdateindia

खबरे

Jabalpur पिकअप ने बाइक सवारों को कुचला, 3 मौतें, बरगी के खमरिया-चूरिया हार के समीप हादसा, मासूम को झाड़-फूंक करवाने ले जा रहे थे


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर नागपुर हाईवे nh7 पर बरगी थाना अंतर्गत ग्राम खमरिया चूरिया हर के समीप गुरुवार की सुबह बारिश के बीच एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 साल की मासूम बच्ची समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक मोटरसाइकिल पर सवार थे और ट्रक को ओवरटेक करते हुए पिकअप वाहन की चपेट में आ गए। पिकअप वाहन के कुचलने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार मां, अपनी बेटी को झाड़ फूंक करवाने के लिए लेकर जा रही थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई करते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मुर्चूरी पहुंचा दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र के बहोरीपार टोलनाका के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक MP 40 CT 3367 ने बरगी तरफ से आ रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सड़क पर मृतकों के शव देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 108 एंबुलेंस और डायल 100 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मृत्यु का के परिजन ने पुलिस को बताया कि उसकी 22 वर्षीय बहन नीतू उर्फ गौरी रजक अपनी तीन साल की बेटी कृतिका रजक अधारताल थाना क्षेत्र के रहने बाले 24 वर्षीय मृतक शाहबुद्दीन मंसूरी के साथ बाइक में निगरी आ रही थी। ऐसा बताया जा रहा है कि 3 साल की मासूम लड़की कृतिका रजक की तबीयत कई दिनों से खराब रहती थी और डॉक्टर के इलाज से उसे कोई आराम नहीं मिल रहा था। इसलिए झाड़ फूंक के चक्कर में कृतिका को लेकर गौरी और शहाबुद्दीन किसी बाबा के पास जा रहे थे।