आखिरकार अमरवाड़ा से BJP ने जीत ली सीट, कमलेश शाह कांग्रेस के बाद अब भाजपा के विधायक बने, आखिरी 3 राउंड में बदल गया नतीजा - khabarupdateindia

खबरे

आखिरकार अमरवाड़ा से BJP ने जीत ली सीट, कमलेश शाह कांग्रेस के बाद अब भाजपा के विधायक बने, आखिरी 3 राउंड में बदल गया नतीजा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में आखिरकार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने बाजी मार ली। पहले कांग्रेस से विधायक रहे कमलेश प्रताप शाह ने 3252 वोटो से यह जीत अर्जित की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धीरन शाह सुखराम दास इनवाती को चुनाव हराया है। कमलेश शाह को 83026 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस की धीरेन शाह को 79784 वोट मिले हैं। 
विधानसभा का यह उपचुनाव कांग्रेस तथा भाजपा दोनों के लिए नाक का विषय बना हुआ था। दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी। खास तौर से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ के अथक प्रयासों के बावजूद यह चुनाव कांग्रेस के पक्ष में नहीं आ सका। कांग्रेस ने बहुत बेहतरीन दांव चला था और उन्होंने अमरवाड़ा क्षेत्र के सर्वाधिक श्रद्धा वाले केंद्र आंचल कुंड के परिवार से धीरन शाह को अपना प्रत्याशी बनाया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने पुरजोर कोशिशें की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित अनेक मंत्रियों ने लगातार दौरे किए । चुनाव में यह बात पहले से ही तय हो गई थी कि इस बार कांटे की टक्कर है और कड़े मुकाबले के बीच फैसला होना है। परिणाम के दिन शुरुआत के दो राउंड तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश शाह आगे रहे लेकिन बाद में भी 17 राउंड तक बिछड़ते चले गए तीन राउंड में आखिरी के तीन राउंड में कमलेश शाह को ऐसी बढ़त मिली कि वह चुनाव जीत गए।