रफीक खान
दुर्ग से भोपाल तक चलने वाली अमरकंटक ट्रेन में अचानक आग लग गई। एसी कोचों के पास लगी आग से बोगियां लपटों से घिर गईं थीं लेकिन ट्रेन सरपट दौड़ती रही। यात्रियों की सतर्कता से यह जानकारी ट्रेन ड्राइवर और गार्ड तक पहुंची, जिसके चलते आग को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया। इस दौरान किसी यात्री ने घटना का वीडियो बनाकर भी अपलोड कर दिया था।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि ट्रेन के बी- 3 और बी- 4 कोच के नीचे पहियों से आग शुरू हुई थी। इससे धुआं उठा तो यात्री घबरा उठे। ट्रेन को रोककर फायर फाइटर से आग बुझाई गई। इसके बाद ट्रेन की अच्छे से जांच की गई। ट्रेन इसके बाद इटारसी के लिए रवाना की गई। आग की घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भोपाल से दुर्ग जा रही थी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंडीदीप स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ।