रफीक खान
लंबे समय से विवादों में घिरी चली आ रही प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी के आरोप पर एफआईआर दर्ज कराई है। पूजा खेड़कर को यूपीएससी की उम्मीदवारी तथा चयन रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस CNC जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं पूजा खेड़कर से यह जवाब भी मांगा गया है कि क्यों ना उन्हें भविष्य की परीक्षाओं या अन्य चयन प्रतियोगिताओं से वंचित कर दिया जाए? यूपीएससी के कड़े रुख के बाद यह लगभग तय हो गया है कि पूजा की बर्खास्तगी का आदेश भी जल्द जारी होगा।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गराडे की अध्यक्षता वाली महाराष्ट्र सरकार की समिति ने एक सप्ताह की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा गठित एक सदस्यीय समिति को भी भेज दी है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को दो सप्ताह में प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के खिलाफ जांच करके अपनी रिपोर्ट देनी है। महाराष्ट्र सरकार ने अपनी जांच रिपोर्ट में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त दस्तावेजों को भी जोड़ा है। 2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के सिविल सेवा में शामिल होने के लिए किए गए दावों की सत्यता की जांच चल रही है। पूजा खेडकर ने खुद के ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर से संबंधित होने का दावा किया था, लेकिन उनके पिता, जो पूर्व सिविल सेवक रहे हैं, उन्होंने अपनी संपत्ति 40 करोड़ रुपये बताई थी। पूजा खेड़कर के पिता का भी सर्विस रिकॉर्ड सामने आया है। वह भ्रष्टाचार के आरोप में दो बार सस्पेंड भी हुए थे तथा अभी भी उनके मामलों की जांच खत्म नहीं हुई है। पूजा की मां पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है और उन पर हत्या के प्रयास की धारा भी बढ़ा दी गई है। पिता लगातार फरार चल रहे हैं।