ट्रिपल मर्डर: मां तथा दो मासूम बेटियों को घर में घुसकर काट डाला गया, पूरे शहर में सनसनी, Triple Murder: Mother and two innocent daughters were murdered after entering their house in Sagar, sensation in the entire city - khabarupdateindia

खबरे

ट्रिपल मर्डर: मां तथा दो मासूम बेटियों को घर में घुसकर काट डाला गया, पूरे शहर में सनसनी, Triple Murder: Mother and two innocent daughters were murdered after entering their house in Sagar, sensation in the entire city


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पुलिस कंट्रोल रूम से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित ट्रिपल मर्डर की घटना हो गई। अज्ञात हमलावरों ने एक महिला तथा उसकी दो मासूम बेटियों को बेरहमी के साथ काटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक परिवार का मुखिया जिला अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर है और जब वह ड्यूटी से घर पहुंचा तो उसने अपने परिवार को रक्त रंजित अवस्था में पड़ा पाया। घटना की सूचना पुलिस तथा परिजनों को दी गई। पुलिस ने तीनों के शव मौके से उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मामले में पारिवारिक विवाद के आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। हालांकि पुलिस सभी एंगल पर पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस विशेष पटेल ने रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में उसकी पत्नी वंदना पटेल (32), बड़ी बेटी अवंति (8) और छोटी बेटी अन्विका (3) के शव मकान में पड़े हैं, किसी ने हत्या कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल की जांच की। विशेष पटेल ने पुलिस को बताया, वह रात करीब 11.30 बजे घर पहुंचा, दरवाजे खुले थे। अंदर जाकर देखा तो चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। पत्नी और बड़ी बेटी की लाश किचन में पड़ी थी। बेडरूम में छोटी बेटी का शव था। तीनों के सिर से खून बह रहा था। रात भर पुलिस तथा एफएसएल के अधिकारी घटनास्थल और उसके आसपास जांच करने में लग रहे बुधवार सुबह पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया । मकान में महिला, दो बेटियों और पति के अलावा उसकी सास भी रहती थी। सास घटना के समय अपनी बेटी की ससुराल में थी। वहीं देवर दमोह में सरकारी नौकरी करता है। मृतका का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर है। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर परिवार और बाकी ऊपर की दो मंजिल पर किराएदार रहते हैं। पुलिस हर स्तर पर साक्ष को संग्रहित करने तथा घटना के संबंध में सुराग हासिल करने के प्रयास कर रही है।