कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत, ट्रक की टक्कर से 10 से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर, Tractor trolley full of Kavadis overturned due to collision with truck, 2 dead, more than 10 injured, condition of 3 critical - khabarupdateindia

खबरे

कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत, ट्रक की टक्कर से 10 से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर, Tractor trolley full of Kavadis overturned due to collision with truck, 2 dead, more than 10 injured, condition of 3 critical


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुरैना में सोमवार की सुबह कावड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ट्रैक्टर ट्राली कई कुल्टानी खाते हुए खाई में जा गिरी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को ग्वालियर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। आगरा - मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम देवरी के समीप हुई इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कांवड़ उठाने के बाद गड़िया गांव के लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में खाने पीने का सामान लेकर कांवड़ यात्रा के साथ ही चल रहे थे। इसी दौरान तड़के सराय छोला थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम देवरी के समीप एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे दबने से दो कांवड़ियों छोटू शर्मा (51) और आशु शर्मा (26) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉली में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद कांवड़ यात्रा में साथ चल रहे ग्रामीणों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर कांवड़ियों ने जाम लगा दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल जाकर भी घायलों की कुशलक्षेम जानी तथा सभी तरह के इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।