UP की तर्ज पर MP में भी नाम लिखें दुकानदार, BJP विधायक ने लिखा CM को पत्र, Shopkeepers should write names in MP on the lines of UP, BJP MLA wrote letter - khabarupdateindia

खबरे

UP की तर्ज पर MP में भी नाम लिखें दुकानदार, BJP विधायक ने लिखा CM को पत्र, Shopkeepers should write names in MP on the lines of UP, BJP MLA wrote letter


रफीक खान
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी दुकानों के सामने बोर्ड लगाने तथा उन पर सही नाम अंकित करने की मांग उठ खड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के जिस आदेश का देश व्यापी विरोध शुरू हो गया है, उस आदेश को मध्य प्रदेश में भी जारी करने की मांग इंदौर दो नंबर से विधायक रमेश मेंदोला नए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखे गए इस पत्र के बाद सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी के अलावा विपक्ष की राजनीति में स्वाभाविक तौर पर जल्द ही हलचल दिखाई देगी।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक मेंदोला ने कहा है कि नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं। किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। मध्यप्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके इसलिए राज्य शासन को हर स्थायी और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहिए। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि हर ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे। इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और तीव्र होगा।