बरगी डैम के खुल गए 7 गेट, 35,562 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा, देखने वालों की लगी भीड़, 7 gates of Bargi Dam opened, 35,562 cusecs of water being released per second, crowd of spectators gathered - khabarupdateindia

खबरे

बरगी डैम के खुल गए 7 गेट, 35,562 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा, देखने वालों की लगी भीड़, 7 gates of Bargi Dam opened, 35,562 cusecs of water being released per second, crowd of spectators gathered


रफीक खान
आखिरकार बारिश के सीजन में पहली बार बरगी बांध के गेट खोल दिए गए। पूर्व अनुमान और सूचना के अनुसार सोमवार की दोपहर 1:00 बजे बरगी बांध प्रबंधन द्वारा 21 में से 7 स्पिल वे गेट औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिए गए। इन सात गेटों के खोले जाने के बाद 35562 क्यूसेक पानी यानी की प्रति सेकंड इतना घन फुट पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध के पानी को रिलीज किए जाने से नर्मदा तट का ऊफान बढ़ गया है। संबंधित सभी तटों के आसपास पहले ही लोगों को बाढ़ से बचने के लिए अलर्ट कर दिया गया था। बरगी बांध के गेट खुलने का नजारा देखने के लिए दर्शकों की बड़ी भीड़ वहां पहुंची हुई है। इस दौरान मौसम के खुल जाने से लोगों का आनंद भी बढ़ गया है।

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार खोले गये सात गेट में से गेट नम्बर दस, ग्यारह और बारह को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नम्बर नौ और तेरह को एक-एक मीटर तथा गेट नम्बर आठ और चौदह को आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोले गये हैं । उन्होंने बताया कि बांध में आवक को देखते हुये कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है। श्री सूरे के मुताबिक सोमवार को दोपहर बारह बजे बांध का जल स्तर 419 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय इसमें लगभग 70 हजार 600 क्युसेक पानी प्रवेश कर रहा था । उन्होंने बाँध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील करते हुये बताया कि बांध से पानी छोड़ने से नर्मदा नदी का जलस्तर आठ से दस फुट तक बढ़ सकता है ।