SDM वकील से बोले- यह मेरी कोर्ट है, तुमसे जो उखाड़ते बने, उखाड़ लेना, विवाद बढ़ा, SDM said to the lawyer - This is my court, whatever you want to uproot, uproot, the dispute increased - khabarupdateindia

खबरे

SDM वकील से बोले- यह मेरी कोर्ट है, तुमसे जो उखाड़ते बने, उखाड़ लेना, विवाद बढ़ा, SDM said to the lawyer - This is my court, whatever you want to uproot, uproot, the dispute increased


रफीक खान
मध्य प्रदेश के विंध्याचल रीवा जिले से एक विवादास्पद खबर सामने आ रही है। यहां पेशी की टाइमिंग को लेकर शुरू हुई मामूली सी कहा सुनी के बाद एसडीएम अपना आपा खो बैठे और उन्होंने वकील को फटकार लगाते हुए कहा यह मेरी कोर्ट है, तुमसे जो उखाड़ते बने, उखाड़ लेना। एसडीएम के इस लहजे के बाद वकीलों का समूह एकत्र हो गया और जमकर विरोध किया गया। कलेक्ट्रेट की यह बात शिकायत के जरिए संभाग आयुक्त तक पहुंच चुकी है और सड़क तक पहुंचाने की भी चेतावनी दी गई है। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। संभाग आयुक्त ने वकीलों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रीवा कलेक्ट्रेट अन्तर्गत पदस्थ एसडीम संजय कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर की कोर्ट में सिविल नेचर का एक मामला पवन कुमार और जितेंद्र कुमार के बीच चल रहा है। पेशी के दौरान जब वकील राजेंद्र गौतम दोपहर 2 बजे एसडीएम कार्यालय में पहुंचे तो विवाद शुरू हो गया। एसडीएम संजय कुमार जैन का कहना था कि वे दोपहर 12:00 बजे से बैठे हुए हैं जबकि वकील का कहना था कि उनकी पेशी का समय 2.00 बजे निर्धारित किया गया था, इसलिए वे 2.00 बजे पहुंचे। इसी बात को लेकर विवाद धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। इस दौरान एसडीएम की ओर से वीडियो भी बनाया गया, जबकि एसडीएम कोर्ट में मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विवाद के दौरान अन्य एडवोकेट भी राजेंद्र गौतम के समर्थन में एसडीएम कोर्ट में आ गए, तब हंगामा और भी बढ़ गया। वकीलों ने विरोध के जरिए प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अब यह विरोध और दबाव किस हद तक पहुंचेगी यह समय ही तय करेगा।