रफीक खान
बिहार के सुपौल स्थित एक कान्वेंट स्कूल से दिल दहला देने वाली तथा समाज के वर्तमान परिवेश पर बड़ा सवालिया निशान लगाने वाली खबर मिली है। यहां कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी के एक बच्चे ने अपने सीनियर यानी कि कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र को गोली मार दी। इत्तेफाक था कि नर्सरी के बच्चे द्वारा शूट की गई गोली उसके हाथ में लगी और उसे आनन-फानन में फौरन अस्पताल पहुंचकर भरती करवा दिया गया है। यहां सबसे बड़ा सवाल है कि नर्सरी के इस बच्चे के स्कूल बैग तक और फिर बैग से स्कूल तक यह पिस्तौल कैसे पहुंची?? पुलिस भी ऐसे ही सवालों का जवाब ढूंढने में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बिहार के सुपौल में सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल है। यहां नर्सरी में पढ़ने वाला साढे चार- 5 साल का बच्चा अपने स्कूल बैग में पिस्टल छुपा कर ले आया। प्रेयर शुरू होती, इसके पहले ही नर्सरी के छात्र ने अपने से बड़ी क्लास में पढ़ने वाले सीनियर छात्र को गोली मार दी। फायरिंग के बाद स्कूल कैंपस में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। हर जवान पर एक ही सवाल है कि इतनी छोटी उम्र के बच्चे के पास पिस्तौल कहां से आ गई? कैसे वह स्कूल तक ले आया? और उसने अपने सीनियर छात्र पर फायर भी कर दिया? बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा विवेचना कर रही है।