पेट में से निकाली गई डेढ़ फीट लंबी लौकी, छतरपुर में सामने आया अजीबो गरीब मामला, पुलिस जांच में होगा खुलासा One and a half feet long gourd was taken out from the stomach, strange case came to light in Chhatarpur, will be revealed in police investigation - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

पेट में से निकाली गई डेढ़ फीट लंबी लौकी, छतरपुर में सामने आया अजीबो गरीब मामला, पुलिस जांच में होगा खुलासा One and a half feet long gourd was taken out from the stomach, strange case came to light in Chhatarpur, will be revealed in police investigation


IMG-20240722-WA0006
रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सरकारी अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे युवक का जब एक्स रे और सोनोग्राफी की गई तो पता चला कि उसके पेट के अंदर कोई बड़ी चीज अटकी हुई है। डॉक्टर की सलाह पर ऑपरेशन किया गया और डंठल सहित डेढ़ फीट लंबी लौकी को बाहर निकाला गया। मेडिकल इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक यह लौकी युवक के गुदा द्वार से अंदर डाली गई। यह जुल्म उसके साथ किसने किया? इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है क्योंकि इस वक्त युवक हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसकी बहुत सारी नसें भी फट गई है और किसी तरह उसकी जान बचाने की कोशिश की जा रही है। युवक के बयान के बाद ही पुलिस जांच के माध्यम से इसका खुलासा होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दो दिन पहले खजुराहो क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति पेट दर्द की शिकायत लेकर छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचा था। जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने मरीज को देखा और कहा कि पहले एक्स रे करा लो। उसके बाद युवक ने एक्स रे कराया और डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। डॉक्टर नंद किशोर जाटव के अनुसार एक्सरे और सोनोग्राफी में एक लंबी से चीज दिखाई दे रही थी। जब मामले का बारीकी से अध्ययन किया गया तो पता चला कि यह कोई डंठल हो सकता है। जिसके बाद टीम ने ऑपरेशन की सलाह दी। युवक को ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया और उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में डंठल सहित डेढ़ फीट की लौकी निकली है। ऑपरेशन करके पेट से डंठल सहित लौकी को निकाल लिया गया है। डॉक्टर नंद किशोर जाटव के मुताबिक पीड़ित के पेट में उसके गुदा द्वारा से लौकी डाली गई थी। मरीज की स्थिति नाजुक है। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति कंट्रोल की गई है। डॉक्टर ने बताया कि मरीज की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है और उसने अपनी हिकमत के मुताबिक जांच शुरू कर दी है।

Contact Form

Name

Email *

Message *