नितिन गडकरी ने की GST हटाने की मांग, अपनी ही सरकार की वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी, Nitin Gadkari demanded removal of GST, wrote a letter to the Finance Minister of his own government - khabarupdateindia

खबरे

नितिन गडकरी ने की GST हटाने की मांग, अपनी ही सरकार की वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी, Nitin Gadkari demanded removal of GST, wrote a letter to the Finance Minister of his own government


रफीक खान
अपनी बेबाकी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के साथ ही वर्तमान भारत सरकार में अलग पहचान रखने वाले केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में नितिन गडकरी ने जीएसटी हटाने की मांग की है। गडकरी का कहना है कि जीवन बीमा और मेडिकल बीमा इन दो चीजों से जीएसटी तत्काल हटाई जाना चाहिए। प्रस्तुत है उनका पूरा पत्र..