MP Govt. का फैसला: लाडली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा कराएगी सरकार, MP Govt. Decision: Dear sisters will get gas cylinder for Rs 45000, government will provide insurance to Anganwadi workers - khabarupdateindia

खबरे

MP Govt. का फैसला: लाडली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा कराएगी सरकार, MP Govt. Decision: Dear sisters will get gas cylinder for Rs 45000, government will provide insurance to Anganwadi workers


रफीक खान
मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने रक्षाबंधन के पूर्व कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया है कि अब लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा भी सरकार करवाएगी और बीमा का प्रीमियम सरकार ही भरेगी। इसके अलावा भी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

मंगलवार को मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई। मध्यप्रदेश में अब पूरे साल लाड़ली बहनों को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी। शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल से सावन के महीने में 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की शुरआत की थी। सीएम मोहन यादव ने इस फैसले को यथावत रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले लाड़ली बहनों के खाते में 1 अगस्त को 250 रुपये अतिरिक्त डाले जाएंगे। ये राशि हर महीने डाली जाने वाली 1250 रुपये से अतिरिक्त होगी। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को लेकर भी इस कैबिनेट बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। इन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके तहत निधन होने पर 2 लाख रुपये और स्थाई दिव्यांगता होने पर 1 लाख रुपये का बीमा लाभ मिलेगा।