रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के रांझी थाना अंतर्गत मस्ताना चौक में फूल माला का कारोबार करने वाली शादीशुदा तीन बच्चों की एक मां पर मगंलवार को दोपहर में उसके तथाकथित प्रेमी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जैसे ही महिला आग के शोलों में तब्दील हुई, वहां अफरा तफरी मच गई। घटना के दौरान दुकान पर ग्राहक भी मौजूद थे, जो भाग खड़े हुए। प्रेमी लंबे समय से इस महिला पर शादी का दबाव बना रहा था। इनकार कर देने पर वह बुरी तरह से नाराज हो गया और जब उसे लगा कि उसकी प्रेमिका बात नहीं मानेगी तो उसने यह कदम उठा लिया। घटना में युवक भी आग से झुलसा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांझी क्षेत्र में रहने वाली महिला की करीब दस साल पहले घमापुर क्षेत्र में शादी हुई थी। जिसके तीन बच्चे है। महिला का अपने पति से घरेलू कारणों के चलते विवाद हो गया, इसके बाद महिला अपने मायके में आकर रहने लगी। पति से अलग रहने के दौरान उसने मस्ताना चौक में फूलमाला की दुकान खोल ली। मंगलवार को दोपहर में जब महिला अपनी दुकान में बैठी रही, तभी उसका अतीत प्रेमी नरेंद्र पंजाबी आया और महिला को शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा। महिला के मना करने पर युवक क्रोधित हो गया। पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और धमकाते हुए पहले उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का, इसके बाद महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ऐसा कहा जा रहा है कि महिला पूर्व में नरेंद्र पंजाबी की शिकायत पुलिस को कर चुकी थी लेकिन पुलिस ने दोनों का आपसी मामला बताते हुए इससे पल्ला झाड़ लिया था। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही इस मामले में एक्शन ले लेती तो शायद यह नौबत नहीं आती।