IPS विनीत खन्ना ने दिया इस्तीफा, सरकार ने सशर्त दी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी, IPS Vineet Khanna resigns, government approves voluntary retirement conditionally - khabarupdateindia

खबरे

IPS विनीत खन्ना ने दिया इस्तीफा, सरकार ने सशर्त दी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी, IPS Vineet Khanna resigns, government approves voluntary retirement conditionally


रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस में बतौर महानिरीक्षक कार्यरत रहे विनीत खन्ना ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। यानी कि उन्होंने शासकीय व्यवस्था अनुसार स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। राज्य सरकार ने भी उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन को सशर्त मंजूरी देते हुए कहा है कि वह आगामी 1 साल तक किसी भी व्यावसायिक पद पर काम नहीं कर सकेंगे। विनीत खन्ना ने खुद को पुलिस की सेवा से पृथक क्यों किया? यह बात सार्वजनिक नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि विनीत खन्ना ने पुलिस विभाग में अपने करियर की शुरुआत सब इंस्पेक्टर पद से की थी। ट्रेनिंग पूरी होते ही उनका चयन डीएसपी पद पर हो गया था और फिर वह अनेक जिलों में CSP, एडिशनल एसपी तथा SP के रूप में कार्यरत रहे। जबलपुर में भी विनीत खन्ना सीएसपी कोतवाली के पद पर पदस्थ रहे। वर्ष 2006 में उन्हें आईपीएस केडर से नवाज दिया गया था। विनीत खन्ना की पत्नी हिमानी खन्ना भी पुलिस विभाग में ही आईपीएस अधिकारी है। छत्तीसगढ़ में जब भूपेश बघेल की सरकार बनी तो विनीत खन्ना और हिमानी खन्ना मध्य प्रदेश से प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ चले गए थे। विनीत खन्ना ने 28 जून 2024 में आवेदन भेजा था और 30 सितंबर 2024 से उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की थी। मध्य प्रदेश शासन में गृह विभाग के अपर सचिव अजय गुप्ता द्वारा 25 जुलाई 2024 को उक्त आवेदन की सशर्त मंजूरी का पत्र जारी कर दिया गया है।