रफीक खान
विवादों में घिर कर लगातार सुर्खियों में चल रही ट्रेनिंग आईएएस ऑफिसर पूजा खेड़कर की मां को पुणे पुलिस ने हिंगोली जिले के नहाड़ से गिरफ्तार कर लिया है। पूजा की मां मनोरमा खेड़कर पर किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है। इतना ही नहीं पूजा खेड़कर के मकान पर बुलडोजर भी चला दिया गया है। बुलडोजर ने पूजा के मकान के अवैध हिस्से को गिरा दिया है। इसके पहले पूजा खेड़कर को महाराष्ट्र सरकार ने प्रशासनिक अकादमी मसूरी के द्वारा मिले निर्देश के बाद उसकी ट्रेनिंग स्थगित करते हुए वापस भेज दिया था।
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही जबरदस्त तरीके से विवादित हो गई। उनकी विकलांगता से लेकर जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र तक संदेह के दायरे में आ गए। इसके अलावा पूजा खेडकर का ट्रेनिंग के दौरान बर्ताव भी बेहद बचकाना और आपत्तिजनक रहा। जिसके चलते हुए पूजा लगातार सुर्खियों पर चढ़ती गई और अंततः उन पर अब गाज गिरना शुरू हो गई है। इसी बीच मनोरमा खेड़कर यानी की पूजा की मां का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पिस्टल से किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही थी। यह घटना पुणे के मुलशी तालुका के धड़ावाली गांव की थी, जहां पूजा के पिता दिलीप खेड़कर ने जमीन खरीदी थी। वीडियो वायरल होने के बाद 13 जुलाई को पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप सहित 7 लोगों के खिलाफ पॉड पुलिस स्टेशन में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। एफआईआर में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी शामिल है। पूजा की मां मनोरमा को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। पिता दिलीप खेड़कर अभी भी फरार है। मां तथा पिता समेत सभी आरोपियों ने घटना के बाद से अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे।