रफीक खान
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित कमला नेहरू शासकीय महाविद्यालय से चार छात्राएं अचानक लापता हो गई। यह चारों छात्राएं अपने घर से कॉलेज जा रहे हैं कह कर निकली थी लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची। अब तक उनका पता भी नहीं चल रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस जबरदस्त तरीके से सक्रिय हुई है और आधी रात के बाद से लेकर अभी तक कॉलेज तथा आसपास के कई स्थानों के क्लोज सर्किट कैमरा में रिकॉर्ड फुटेज को देखा जा चुका है। उनके घर से लेकर कॉलेज तक के सभी रास्तों पर भी लगे सीसी कैमरा से इसकी पताशाजी की जा रही है। कुछ संदेहियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दमोह के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की चार लड़कियां घर से कॉलेज का कहकर सुबह 9 बजे से निकली शाम 8 बजे तक घर नहीं लौटी। मामला दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र का है, जहां सीतानगर गांव से तीन और पास के बिजौरी गांव से एक लड़की बस से दमोह के लिए निकली थी।चारों दमोह के शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के लिए घर से बोलकर निकली थी लेकिन देर रात तक अपने-अपने गांव नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से जरिये कॉलेज को देर रात ही खुलवाया और सीसीटीवी कैमरे चैक किए, लेकिन कैमरों में चारों लड़कियां कॉलेज में आई ही नहीं थी। लड़कियों में तीन एक गांव की थी, जबकि एक लड़की दूसरे गांव की जबकि इन चारों में दो सगी बहनें हैं। पुलिस चारों लड़कियों के मोबाइल भी साइबर सर्विलांस में डाल दिए हैं लेकिन अब तक इसके माध्यम से भी कुछ सही जानकारी नहीं आ पाई है।