कांग्रेस नेता को घर से उठाया, पेड़ से बांधा और पीट-पीट कर मार डाला, मासूम बेटा बना चश्मदीद, Congress leader was picked up from home, tied to a tree and beaten to death, innocent son became eyewitness - khabarupdateindia

खबरे

कांग्रेस नेता को घर से उठाया, पेड़ से बांधा और पीट-पीट कर मार डाला, मासूम बेटा बना चश्मदीद, Congress leader was picked up from home, tied to a tree and beaten to death, innocent son became eyewitness


रफीक खान
पश्चिम बंगाल में दबंगों ने एक कांग्रेसी नेता को घर से उठाया, उसे मारते हुए घसीट कर ले गए, फिर पेड़ से बांधा और तब तक मारते रहे जब तक वह मर नहीं गया। घर से उठने से लेकर मौत के घाट उतारने तक की पूरी घटना उसका मासूम बेटा देखता रहा और रोता रहा। इस घटना के बाद जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी थाना इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है और जांच अभी जारी है।

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मृतक कांग्रेस नेता 45 साल के मानिक रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय ने 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मानिक रॉय का पिछले साल 2019 से अपने पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पहले भी मानिक के साथ मारपीट हो चुकी है, उनके घर में भी कई बार तोड़फोड़ की गई। आए दिन हो रही मारपीट और अन्य घटनाओं से परेशान मानिक घर छोड़कर सिलीगुड़ी में रहने लगे थे। वह कुछ ही दिन पहले ही अपने घर लौटे थे। मानिक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और सुरक्षा की मांग भी की थी। मानिक की पत्नी स्वप्ना रॉय ने बताया कि पुलिस में शिकायत होने पर दबंगों ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. लेकिन वो तैयार नहीं हुए। रात को बप्पा रॉय और अमल दास फिर हमारे घर आए, उन्हें धमकी दी कि हम तुम्हें डीजल डालकर जिंदा जला देंगे। इसके बाद वो मानिक को घसीटते हुए बाहर ले गए। वहां से गाड़ी में बैठाकर वो मानिक को दूर तक ले गए। हमारे 10 साल के बेटे ने 30 मिनट तक उनका पीछा किया. वो भी पैदल दौड़कर। जब वो उस जगह पहुंचा जहां उसके पिता को ले गए थे, तो देखा कि आरोपियों ने मानिक को पेड़ से बांधा हुआ है और बेरहमी से मानिक को पीट रहे थे। पुलिस ने मासूम बेटे के बयान पंजीबद्ध किए हैं और चश्मदीद गवाह भी बनाया है। पुलिस और आरोपियों की तलाश करने में लगी हुई है और कई जगह छापामार कार्रवाई भी की गई है।