जंगल में जंजीरों से जकड़ी मिली अमेरिकन महिला, 40 दिनों से कुछ खाया-पिया नहीं, पुलिस कर रही जांच, American woman found chained in the forest, did not eat or drink anything for 40 days, police is investigating - khabarupdateindia

खबरे

जंगल में जंजीरों से जकड़ी मिली अमेरिकन महिला, 40 दिनों से कुछ खाया-पिया नहीं, पुलिस कर रही जांच, American woman found chained in the forest, did not eat or drink anything for 40 days, police is investigating


रफीक खान
महाराष्ट्र के एक जंगल में 50 साल की महिला को जंजीरों से जकड़ा हुआ पाया गया। मवेशियों को चराने गए एक चरवाहे की नजर जब इस महिला पर पड़ी, उसने आसपास के लोगों को सूचित किया। कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई और फिर पुलिस भी आ पहुंची। इसके बाद महिला को जंजीरों से मुक्त कराकर अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने उस महिला के बयान लेने की कोशिश की लेकिन वह कमजोरी के कारण कुछ भी बोल बता पाने में सक्षम नहीं रह गई है। महिला ने हाथ से लिखकर इतना जरूर कहा है कि उसे उसका तमिलनाडु निवासी पति एक इंजेक्शन लगाकर यहां लाया था और जंगल में बांधकर चला गया था। महिला ने 40 दिनों से ना कुछ खाया, ना ही पिया ऐसी स्थिति में महिला जंगल के बीचों बीच जंगली जानवरों और भूख तथा प्यास से जीत कर जिंदा रही आई? पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता है कि मामला महाराष्ट्र के सिंधुदूर्ग जिले का है। किसी तरह से कॉपी-पेन देकर महिला से घटना के बारे में लिखवाया गया, जिसके बाद महिला ने कॉपी पर लिखकर घटना के बारे में जानकारी दी।महिला के लिखित बयान के मुताबिक उसने तमिलनाडु के एक शख्स से शादी की थी। उसके पति ने उसे इंजेक्शन लगाया और फिर उसे यहां लाकर जंगल में पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उसका पति वहां से चला गया और महिला को वहीं पर छोड़ दिया। महिला ने पुलिस को लिखित बयान में बताया कि वो 40 दिन से बिना खाये पिए जंगल में थी। अमेरिकन महिला के पास से तमिलनाडु का राशन कार्ड भी मिला है। वहीं घटना सामने आने के बाद सावंतवाड़ी पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 3 टीमें बनाई है। पुलिस तमिलनाडु के उस व्यक्ति को राउंडअप करने की कोशिश कर रही है। उसके मिलने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम की सत्यता सामने आ पाएगी।