शमीम के बाद फिर एक कबाड़ गोदाम में बम ब्लास्ट, एक कर्मचारी की मौत, पुलिस तथा तमाम एजेंसी या मौके पर, After Shamim, again a bomb blast in a scrap warehouse, death of an employee, police and all the agencies - khabarupdateindia

खबरे

शमीम के बाद फिर एक कबाड़ गोदाम में बम ब्लास्ट, एक कर्मचारी की मौत, पुलिस तथा तमाम एजेंसी या मौके पर, After Shamim, again a bomb blast in a scrap warehouse, death of an employee, police and all the agencies


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में तीन माह पहले हुए शमीम कबाड़ी के गोदाम में बम धमाके के बाद गुरुवार को दोपहर में एक और भीषण धमाका हो गया। घटना में अब तक एक कर्मचारी की मौत की खबर मिली है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर समेत पुलिस व प्रशासन का बड़ा अमला वा अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है। घटना की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि अधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में कपिल जैन का कबाड़ गोदाम है। कपिल जैन सेंट्रल आर्डिनेंस डिपो Centrel Ordinance Depo समेत अन्य रक्षा संस्थानों से स्क्रैप खरीदा था। कपिल जैन के यहां भी बड़ी मात्रा में जिंदा बम रखे हुए थे। जिस समय धमाका हुआ, उस समय कपिल जैन का कर्मचारी राजा चौधरी कबाड़ तोड़ने का काम कर रहा था। धमाके के बाद आसपास का पूरा इलाका हिल गया। घटना से एक बार फिर सनसनी और हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना के बाद पुलिस तथा प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया है। फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस भी मौके पर जा पहुंची है। आग को नियंत्रित कर लिए जाने की खबर मिल रही है। हालांकि इस संबंध में विस्तृत विवरण अभी प्रतीक्षित है। यहां गौरतलब है कि अप्रैल माह में गुरुवार के दिन ही खजरी खिरिया इलाके में शमीम कबाड़ी के यहां बम धमाका हुआ था। उक्त बम धमाका आज भी रहस्य की पहेली बना हुआ है। दर्जन भर से ज्यादा टीमों ने शमीम के कबड़खाने में हुई घटना के बाद जांच की लेकिन ना तो अब तक रिपोर्ट का पता चल सका है और ना ही शमीम का?