रफीक खान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के कुछ लोगों ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित ओरॉयन इंटरनेशनल स्कूल Orion's international school Bhopal में जमकर हंगामा किया। चंदा मांगने की बात पर स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की गई तथा वहां मौजूद अध्यक्ष तथा सेक्रेटरी को भी पीट-पीट कर लहुलहान कर दिया। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के यह लोग भाग खड़े हुए। घटना के बाद अध्यक्ष तथा सेक्रेटरी थाने पहुंचे और उन्होंने मामले की शिकायत की। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चिकित्सकीय रिपोर्ट मिलने के बाद अपराधिक प्रकरण में धाराएं तय की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि भोपाल के बावड़िया कलां इलाके के ओरॉयन स्कूल में ABVP के कुछ कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे के करीब आए। जिन्होंने खुद को विद्यार्थी परिषद से बताया। उन्होंने स्कूल में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों की सूची मांगी। सूची देने के बाद सभी ABVP के कार्यकर्ता स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश राठौर से रिजस्ट्रेशन का चंदा मांगने लगे और जब प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि इस तरह से सभी का चंदा संस्था नहीं दे सकती। जिनकी इच्छा होगी, वो अपना देंगे। जिससे वो भड़क गए और हंगामा करने लगे। इसी बीच सेक्रेटरी अभिनव भटनागर आए और उन्होंने समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी धक्का मुक्की की मारपीट करने लगे। स्कूल के सेक्रेटरी अभिनव भटनागर ने पुलिस को बताया कि मैं चेयरमैन पिता ज्ञानेन्द्र भटनागर को दूसरे रास्ते से बाहर ले जा रहा था। मैंने बीच का एक दरवाजा बंद किया। इसमें कांच की खिड़की थी। उन लोगों ने कांच की खिड़की मेरे मुंह पर मारी। उसी से मुझे खींचा। कांच से मेरे चेहरे में घाव हो गया। इसके बाद उन लोगों ने दरवाजा खोल लिया और खिड़की के टूटे हुए कांच से मुझे मारा। हाथ में घाव हुआ है। इसके बाद सिर और छाती पर मुक्के मारे। हमले के बाद चेयरमैन, सेक्रेट्री और प्रिंसिपल थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।