रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देश का सबसे बड़ा सट्टा पकड़ा है। इस सट्टा अड्डे का भांडाफोड़ के साथ 15 करोड रुपए से ज्यादा की नगद राशि बरामद हुई है। नोटों की गिनती का काम अभी भी लगातार जारी है। पुलिस ने दावा किया है कि यह देश का सबसे बड़ा सट्टा है और अब तक जो खबरों के जरिए सुनते चले आए हैं वाकई में सट्टा अड्डे से इतनी बड़ी रकम नगद राशि के रूप में पहले कभी बरामद होते नहीं देखी गई।
उज्जैन पुलिस को सूचना मिली थी कि मुसद्दी पूरा के पीयूष चोपड़ा मकान मेंसटोरिये के यहां अकूत सम्पत्ति जमा की जा रही हैं। यह सटोरिया आई पी एल क्रिकेट के सट्टेबाजी में लिप्त बताया जा रहा था। ईसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की जिसके बाद वहां नोटों का अंबार देखकर दंग रह गई और जानकारी मिलने के बाद इसी के एक ओर मकान कृष्णा पार्क में भी छापा मारा गया वहां पर भी नोटों का ढ़ेर मिलने के बाद पुलिस रातभर से नोट गिन रही हैं।