CM का Action सोम डिस्टलरी सील, लाइसेंस हुआ सस्पेंड, बच्चों से शराब बनवाने और भरवाने के मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने की बड़ी कार्रवाई - khabarupdateindia

खबरे

CM का Action सोम डिस्टलरी सील, लाइसेंस हुआ सस्पेंड, बच्चों से शराब बनवाने और भरवाने के मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने की बड़ी कार्रवाई


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सोम डिस्टलरी में बाल आयोग द्वारा मारे गए छापे के दौरान बच्चों के द्वारा शराब बनाने व भरवाने के मामले को मध्य प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया। मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को एक्शन लेते हुए सोम डिस्टलरी को सील करने तथा लाइसेंस सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। बाल आयोग ने यहां 59 बच्चों को काम करते हुए पकड़ा था तथा यह भी बताया था कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 39 बच्चे भगा दिए गए थे। बाल आयोग पर आबकारी विभाग के निलंबित अधिकारियों ने उंगली उठाई थी और मामले को विवादास्पद करने की कोशिश की थी। हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए इस चाबुक से आबकारी विभाग भी बैक फुट पर आ गया है।

बताया जाता है कि नाबालिगों से शराब बनवाने के मामले में शराब कंपनी सोम डिस्टलरी पर मोहन सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। रायसेन में शराब कंपनी में छापेमारी के दौरान 59 बच्चे शराब बनाते मिले थे। सीएम डॉक्टर मोहन यादव की नाराजगी के बाद जिला आबकारी अधिकारी, तीन आबकारी SI, एक श्रम निरीक्षक नप चुके हैं। यह कार्रवाई अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। यह भी बताया जाता है कि सोम डिस्टलरीज की शराब फैक्ट्री में छापा मारने वाले राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने जब टीम ने सोम फैक्ट्री पर छापा मारा उस वक्त फैक्ट्री में मौजूद जिला आबकारी अधिकारी कन्हैया लाल अतुलकर खुद शराब के नशे में चूर थे और लगातार बाल संरक्षण आयोग की टीम को ही धमकाने का प्रयास कर रहे थे।