चूना भट्ठे में जिंदा जलाया मैनेजर को, Limestone company manager found alive in Katni कटनी की सिमको लाइम स्टोन कंपनी में वारदात, पुलिस पहुंची मौके पर, की जा रही सहकर्मियों से सघन पूछताछ - khabarupdateindia

खबरे

चूना भट्ठे में जिंदा जलाया मैनेजर को, Limestone company manager found alive in Katni कटनी की सिमको लाइम स्टोन कंपनी में वारदात, पुलिस पहुंची मौके पर, की जा रही सहकर्मियों से सघन पूछताछ


रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कुठला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कच्छगवां स्थित gसिमको लाइम स्टोन कंपनी के चूना भट्ठे में वहां कार्यरत मैनेजर को जिंदा डालकर जला डाला ग जीजीया। चुना भट्ठे में मैनेजर को जिंदा जलाए जाने की इस घटना से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मैनेजर बुधवार से गायब होना बताया जा रहा था। जैसे ही इस मामले की खबर परिवार में लोगों को लगी उन्होंने कंपनी वालों से संपर्क किया और पुलिस के आने पर इस बात का खुलासा हो पाया। चूने भट्ठे से मैनेजर के शव के अवशेष ही निकल जा सके है। पुलिस सहकर्मियों से सघन पूछताछ कर रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सूचना पर कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और भट्टे की आग बुझाते हुए अधजला शव बाहर निकलवाया है। मौके पर जांच की जा रही है। मुडेहरा गांव निवासी शंभू विश्वकर्मा कछगवां गांव स्थित सिमको लाइम स्टोन कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। बुधवार को वह घर नहीं पहुंचा और उनके स्वजन खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार की सुबह परिवार के लोग उसकी खोजबीन करते हुए भट्टे के पास पहुंचे। जहां पर काम करने वालों ने बताया कि भट्टे के अंदर एक शव दिखाई दिया। पुलिस के साथ स्वजन व मजदूर भट्टे के पास पहुंचे तो धुएं के कारण उनको साफ दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन कपड़े से उसकी पहचान मैनेजर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से भट्टे की आग बुझाने का प्रयास किया गया। मृतक का शव आधे से अधिक जल चुका था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम की भी मदद लेकर जांच की। ऐसा कहा जा रहा है कि साथ में काम करने वाले कुछ लोगों के साथ कंपनी के मैनेजर विश्वकर्मा का विवाद चल रहा था। मृतक पिछले 25 साल से कंपनी में काम कर रहे थे और उसका साथ में काम करने वाले कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। उनका आरोप था कि रात को शंभू अचानक गायब हो गया और फिर उसका शव भट्टे में मिला। भट्टे के पास लाठी पड़ी मिली है और खून पड़ा है। जिसके चलते उनको शंका है कि शंभू की हत्या कर उसे भट्टे में फेंका गया है। पुलिस सहकर्मियों से तो लगातार पूछताछ कर ही रही है। कुछ और भी इनपुट जुटाने की कोशिश हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।