J&K Terrorist Attack शिवखोड़ी मंदिर से लौट रही बस पर आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत, तीन दर्जन से ज्यादा हुए घायल, खाई में गिरी बस - khabarupdateindia

खबरे

J&K Terrorist Attack शिवखोड़ी मंदिर से लौट रही बस पर आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत, तीन दर्जन से ज्यादा हुए घायल, खाई में गिरी बस


रफीक खान
जम्मू एंड कश्मीर J&K Terrorist Attack के रियासी जिले के अंतर्गत स्थित शिवखोड़ी मंदिर से लौट रही एक बस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में जब गोलियों से ड्राइवर छलनी हो गया तो बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में 12 लोगों के मरने जाने की खबर है। जबकि तीन दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। यह बस शिवखोड़ी मंदिर से लौटते हुए जब तेरीयाथ गांव के नजदीक पहुंची थी, तभी इस पर हमला किया गया। पुलिस ने आतंकियों का पता लगाने के लिए कई जगह दबिश देना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल बचाव कार्य पूरा हो चुका है। घटनास्थल पर कई गोलियां बरामद की गई। पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। घटना से संबंधी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा गया कि बस खाई में गिरी हुई है। लोगों के शव आसपास पड़े हुए हैं। मृतकों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। बस में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के लोग सवार होना बताई जा रहे हैं। हादसे को लेकर कांग्रेस नेता तथा हाल ही में निर्वाचित हुए सांसद राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होनें कहा, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर कायरतापूर्ण आतंकी हंका अत्यंत दुखद है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट खड़ा है।