Selfie of death ढाई सौ फीट गहरी नर्मदा नदी में गिरा इंजीनियरिंग छात्र, सेल्फी के चक्कर में चट्टान पर चढ़कर कर रहा था मस्ती, गोताखोर नहीं तलाश पाए - khabarupdateindia

खबरे

Selfie of death ढाई सौ फीट गहरी नर्मदा नदी में गिरा इंजीनियरिंग छात्र, सेल्फी के चक्कर में चट्टान पर चढ़कर कर रहा था मस्ती, गोताखोर नहीं तलाश पाए



रफीक खान
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक इंजीनियरिंग छात्र Engineering Students ढाई सौ फीट गहरी नर्मदा नदी में गिर गया। नर्मदा नदी किनारे एक ऊंची चट्टान पर खड़े होकर देर रात इंजीनियरिंग छात्र मस्ती कर रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरी नर्मदा नदी में समा गया। इंजीनियरिंग छात्र को तलाशने के लिए गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि एक engineering छात्र Omkareshwar घूमने गया था। देर रात 11.30 बजे के लगभग चक्रतीर्थ घाट के ऊपर स्थित ऊंची चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, तभी पैर फिसला और वह नर्मदा नदी में गिर गया। जहां गिरा, वहां गहरा पानी है। इंदौर के एसजीएसआईटीएस college के द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले 19 वर्षीय पार्थ अग्रवाल Parth agrawal पिता हरि मोहन अग्रवाल को गोताखोरों ने 5 किलोमीटर के दायरे में उसे तलाशा, लेकिन पता नहीं चला है। यह जानकारी भी सामने आई है कि पार्थ के साथ आई एक युवती चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। पार्थ मेधावी student है। उसका परिवार Gwalior में कंपू स्थित ठाकुर मोहल्ला में रहता है। परिवार में माता-पिता, बड़ा भाई व छोटी बहन हैं। पिता किराना व्यवसायी हैं। बड़ा भाई इंजीनियर है।