लोहे की सरिया से लदा ट्रक कार पर पलटा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मासूम बच्ची करिश्माई तौर पर जिंदा बची, कार हुई चरपट, Satna Road Accident - khabarupdateindia

खबरे

लोहे की सरिया से लदा ट्रक कार पर पलटा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मासूम बच्ची करिश्माई तौर पर जिंदा बची, कार हुई चरपट, Satna Road Accident



रफीक खान
मध्य प्रदेश के सतना जिले में उचेहरा थाना अंतर्गत इलाके में लोहे की सरिया से लदा एक ट्रक कार पर पलट गया। दरअसल ट्रक का एक पहिया निकल गया था और उससे ट्रक बुरी तरह अनियंत्रित होकर कार्य को अपनी चपेट में ले बैठा। कार पूरी तरह से चरपट हो गई। ऑलटो कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक मासूम बच्ची करिश्माई तौर पर बच गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में पुलिस तथा बचाव कार्य करने वाले लोग पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे ऊंचेहरा के पास बायपास के पथराहटा में यह दुर्घटना घटी। कार नंबर UP 95 H 3530 मैहर से सतना की ओर जा रही थी। ट्रक के गिरते ही कार पिचक गई और सभी सवार उसके अंदर फंस गए। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की सहायता से ट्रक को अलग कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। नवोदय विद्यालय छत्तीसगढ़ में पदस्थ शिक्षक अपने परिवार के साथ अतर्रा से छत्तीसगढ़ जा रहे थे। इस दौरान उंचेहरा मैहर मार्ग के मध्य पथरहटा टोल नाका में तेज रफ्तार के साथ सरिया से भरा ट्राला ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कुलदीप द्विवेदी उम्र 38 वर्ष, रुची द्विवेदी​ उम्र 34 वर्ष, गोपाल द्विवेदी उम्र 10 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि 6 साल की जिस मासूम बच्ची को जिंदा वहां से निकल गया है उसे भी गंभीर स्थिति में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।